मंत्री बनने के बाद पहली बार सागर पहुँचे क्षेत्र के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का सुरखी की जनता ने जोरदार स्वागत किया….तो वहीं गोविंद सिंह ने भी जनता से विकास का वादा करते हुए मंत्री पद को राजैनतिक सफर की शुरुआत बताया…..मंत्री जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मुकाम पर पहुँचने पर खुशी है लेकिन साथ ही जिम्मेदारियाँ भी बड़ी हैं……हम चिंतित है जनता से जो वचन दिए हैं उन्हें पहले पूरा करना है कांग्रेस ऐसी पहली पार्टी है जिसने किसानों के10 दिन में कर्ज माफ करने का कहा था और उसकी शुरुआत कर दी है….