अपने बंगले में व्याप्त गंदगी और मच्छरों को लेकर सरकार और मंत्रियों पर निशाना साधने वाले शेरा भैया के बाद अब प्रदेश की ही मंत्री ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है… महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने भी पीडब्ल्यूडी मंत्री से बंगले में सीलन और पानी रिसने की शिकायत की है… आपको बता दें कि इरमती देवी का निवास B-10 नंबर के बंगले में निवास है जोकि एक शासकीय आवास है… जिसमें लगातार सीलन और जगह जगह से पानी रिसने की शिकायतें कर्मचारी कर रहे थे… अब देखना होगा कि निर्दलीय विधायक के उठाए सवाल पर कोई कार्रवाई ना करने वाले मंत्री अपनी मंत्री के बंगले पर क्या कार्रवाई करते हैं….