धार में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष हीरालाल अलावा मंत्री पद नहीं मिलने से दुखी हैं। अलावा का कहना है कि पूरे मालवा निमाड़ इलाके में कांग्रेस को सीटें दिलवाने में जयस के युवाओं ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। पहले कांग्रेस नेताओं ने वादा किया था कि मंत्रीमंडल में उन्हें शामिल किया जाएगा लेकिन मंगलवार को मंत्रीमंडल गठन में उन्हें नहीं पूछा गया। अलावा के मुताबिक ये पूरे जयस संगठन से जुड़े युवाओं के लिए दुख की बात है। अब अलावा इस मुद्दे पर राहुल गांधी से मुलाकात करके अपनी बात रखेंगे।