प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक बार फिर अपने बयान के चलते विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार गोविंद सिंह को भाजपा कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल गोविंद सिंह गुरुवार को जय किसान ऋण फसल बीमा योजना कार्यक्रम में शामिल होने सागर के जैसीनगर पहुँचे थे। जहाँ भारत औऱ पाकिस्तान के मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री जी ने कहा कि भाजपा में लोग आतंकियों के रूप में पनपते हैं। इसके अलावा उन्होने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक कायर देश है। और वह भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। इसके अलावा वायुसेना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हमारी जनता वायुसेना को सलाम करती है।