मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार में मंत्रियों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने न्यूज लाइव से खास बातचीत में कहा कि मंत्रीमंडल के गठन में 2019 के चुनावों को ध्यान में रखा जाएगा और इसके लिए क्षेत्रीय संतुलन बनाना पहली प्राथमिकता होगी। सज्जन वर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में होगा और पिछले पंद्रह सालों की भाजपा सरकार के दौरान भी कांग्रेस के लिए समर्पित रूप से काम करते रहे लोगों को मौका देना पहली प्राथमिकता रहेगी।