मध्यप्रदेश में बिजली कटौती का मुद्दा खुद कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों के बीच वाद-विवाद और आरोप प्रत्यारोपों का कारण बन गया है। पहले सीएम कमलनाथ को चेतावनी दे चुके कांग्रेस के विधायक Arif Masood ने अब ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को ललकारा है। भोपाल में बिजली कटौती के मुद्दे पर सड़क पर उतरे आरिफ मसूद ने ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की कार्यक्षमता पर सवाल उठा दिए। मसूद ने प्रियव्रत सिंह से कहा कि आपकी जगह मैं होता तो बिजली की इस हालत पर कई अधिकारियों को जेल भेज चुका होता। मसूद ने प्रियव्रत सिंह से मांग की है कि बिजली कटौती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करें। आरिफ मसूद ने पुराना भोपाल के बिजली विभाग के महाप्रबंधक से भी बिजली कटौती के संबंध में मुलाकात की और लोगों को समस्या से निजात दिलाने की मांग की। वहीं आरिफ मसूद की इस ललकार पर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी जवाब दिया है। प्रियव्रत सिंह का कहना है कि कभी भी विधायक मसूद ने उनसे बिजली कटौती को लेकर कोई शिकायत नहीं की और सीधे सड़क पर उतर कर विरोध करने में जुट गए हैं। प्रियव्रत सिंह ने मसूद की ललकार का जवाब देते हुए कहा कि मसूद को मंत्री बनने की जरूरत नहीं है।