मतदान खत्म होने के बाद ग्वालियर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जांच टीम ने डायरियों में लिखे रीमार्क देखे जिसमें सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इलेक्शन के बाद पोल प्रोसेस स्क्रुटनी होती है जिसमें सभी राजनीतिक दलों को बुलाया जाता है। बैठक में प्रेक्षको के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप टीम के सीईओ सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के लोग या उनके नियुक्त किए गए अभिकर्ता मौजूद रहे। प्रेक्षको की राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद डायरी के रिमार्क के आधार पर यह देखा गया कि किसी सेंटर पर री पोल की आवश्यकता तो नहीं। बैठक के बाद सभी राजनीतिक दल संतुष्ट नजर आए और जिले के अंदर री पोल की संभावनाएं खत्म हुई।