देवास में कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने बड़ी कार्यवाई करते हुए
निर्वाचन कार्य में लगे 17 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मतदान कार्य में लापरवाही बरतने पर इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा पर लोकसभा निर्वाचन 2019 में वाहन अधिग्रहण और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की है।