मतदाताओं की प्यास बुझाएंगे ये मटके

लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 80 हजार 940 मतदाता वोट करेंगे ।45 डिग्री से अधिक तापमान में मतदान करने आए मतदाताओं की प्यास बुझाने के लिए निर्वाचन विभाग ग्वालियर जिले के 1726 और शिवपुरी जिले के 504 मतदान केंद्रों पर टंकी ड्रम या पाउच की बजाय 11 हजार 500 मिट्टी के मटके रखने की योजना बना रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए खरीदे जा रहे इन मटको पर विभाग को ₹9 लाख 32 हजार रुपये खर्च करना पड़ेंगे। इसके साथ ही पानी भरने के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएंगे और छाया के लिए टेंट भी लगाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतदाताओं को गर्मी में पेयजल की परेशानी ना हो। इसलिए उन्होंने यह प्लान तैयार किया है। हर केंद्र पर 5 से 7 मटके रखवाये जाएंगे जिनको भरने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। साथ ही जिन केंद्रों पर पानी के स्त्रोत नहीं होंगे। वहां टैंकर से पानी भरवाया जाएगा।

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT