बेगमगंज के बजरिया चौराहे पर एक आई टेन कार ने दो लोगों को कुचल दिया। जिसमें शहजाद खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि कार चालक मनीष श्रीवास्तव कार चलाना सीख रहा था और इसी दौरान घबराहट में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर पड़ गया। जिसके कारण कार ने गति पकड़ ली और सड़क किनारे बैठे दो लोगों को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा जहां से उसको रायसेन जिला अस्पताल इलाज के लिये रेफर कर दिया गया। वहीं थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।