मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार भोपाल मेट्रो का शिलान्यास किया…. इस दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा की भोपाल मेट्रो का नाम भोज मेट्रो होगा… जिस पर भोपाल महापौर ने सीएम को धन्यवाद दिया…. लेकिन भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को मेट्रो का नाम नहीं रास आया और उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सीएम कमलनाथ से अपील करते हुए कहा कि भोपाल मेट्रो का नाम भोपाल मेट्रो ही रहने दो…. आप क्यों इसे भोज मेट्रो कर रहे हो…. सब भोज के नाम पर हो जाएगा तो हम क्या करेंगे…. हालांकि आरिफ मसूद के ऐसा बोलने पर सीएम कमलनाथ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी….. लेकिन अब माना जा रहा है कि कमलनाथ और आरिफ मासूद के बीच भोपाल मेट्रो के नाम पर ठन गई है…