इन से मिलिये ये हैं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन। प्रदेश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार…लेकिन बाला बच्चन साहब प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं या अपने ही विभाग में हो रही हलचल से बेखबर हैं। इनके पुलिस विभाग के एडीजी एक महीने से अपने पिता की लाश घर में रखे हुए हैं, मीडिया के जरिए पूरे प्रदेश बल्कि देश के लोगों को ये खबर है लेकिन गृहमंत्री बेखबर हैं…मध्यप्रदेश में अपहरण की वारदातें हो रही हैं, सतना में दो जुड़वा बच्चे दो दिन से गायब हैं लेकिन गृहमंत्री जी के पास अपडेट ही नहीं है, मायावती प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर व्यंग्य कस रही हैं लेकिन गृहमंत्री कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक ठाक है। अब सियासी हलकों में चर्चा ये है कि या तो मंत्री जी से गृह मंत्रालय संभल नहीं रहा या फिर सीएम कमलनाथ ने इन्हें सिर्फ नाम के लिए गृह मंत्री बना दिया है और पूरा होल्ड अपने पास रखा हुआ है। क्योंकि हर बात पर बच्चन जी कह देते हैं कि सीएम से पूछकर बताउंगा। अब बच्चन जी बच्चे तो हैं नहीं कि अपने लेवल पर कोई डिसीजन नहीं ले सकते या फिर पता नहीं…