अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा था कि अच्छे बैट्समैन की जरूरत बाद में पड़ती है. जब कम ओवरों में ज्यादा रन बनाने होते हैं तब ऑल राउंडर बैट्समैन की याद आती है. उस दिन शेरा का इशारा शायद इसी मुसीबत की तरफ था. अब जब कमलनाथ सरकार पर संकट आया है तो सबसे बड़ा दांव शेरा पर ही. शेरा किस तरफ करवट लेता है यही तय करेगा कि कमलनाथ सरकार की तकदीर क्या है. अब देखना ये है कि टीम कमलनाथ का ये ऑलराउंडर किसकी तरफ से खेलता है. क्योंकि उसकी स्पोर्ट्समैन स्पीरिट को चैलेंज दे दिया है कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री गोविंद सिंह ने जिन्होंने न जाने किस मूड में शेरा को कह दिया बंदर. गोविंद सिंह ने कहा कि शेरा बंदर की तरह इधर उधर कूदता रहता है. अब डर है कि कहीं गोविंद सिंह की इस बात से शेरा बुरा मान कर वो डगाल चुन ले जिस पर कमलनाथ कभी उन्हें बैठा देखना नहीं चाहते.