खरगोन में मोबाइल फोन हैक कर के खाते से लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। यहाँ हैकरों ने एक बाइक शो रूम के संचालक का मोबाइल हैक कर उसका नंबर हासिल कर लिया। और फिर मोबाइल नंबर के जरिए व्यापारी के खाते से 91 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं बाइक शो रूम के व्यापारी को जैसे ही पैसे ट्रांसफर होने की खबर लगी। व्यापारी ने अपने खाते सीज करा दिए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने गोयल के आवेदन पर बैंक से जानकारी लेने के बाद हैकरों तक पहुंचने का आश्वासन दिया है। गोयल के मुताबिक हैकरो ने 91 लाख में से 30 लाख रुपए की राशि आहरित कर ली है।