भीण्ड जिले के एनएसयूआई ने बुधवार को बड़ती बेरोजगारी को लेकर गोल मार्किट पर पी.एम. नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया…..इस दौरान लोगो ने जूता पोलिश कर मोदी के खिलाफ नारेबाजी की …………वहीं इस कार्यक्रम में एनएसयूआई कार्यकर्ता और सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे …….प्रदर्शनकारीयों का कहना है की पी.एम. नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार बड़ने की जगह दिन ब दिन घटता जा रहा है…..पढे़ लिखे युवा आज रोजगार के लिए भटक रहे है……और पीएम मोदी युवाओं को पकोड़े तलने की नसीहत दे रहे है……लोगो ने प्रदर्शन के दौरान जुते पोलिश कर मोदी को यह दिखाना चाहते है की युवाओं की आज क्या स्थिति है……कि पढ़ा लिखा युवा आज जुता पोलिश कर रहा है……..