बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके कांग्रेस का मज़ाक उड़ाया है। कैलाश ने लिखा है कि कांग्रेस को अपना नाम बदलकर नेशनल इस्तीफा कांग्रेस कर देना चाहिए। दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के नेताओं के इस्तीफा नहीं देने पर दुख जताया था और उसके बाद से कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है, इसी को लेकर कैलाश ने कांग्रेस का मज़ाक उड़ाया है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है, “जिस प्रकार से @INCIndia में इस्तीफों की झड़ी लग रही है उसे देखते हुये INC ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ का नाम बदलकर ‘इस्तीफा नेशनल कांग्रेस’ कर देना चाहिये.” आपको बता दें कि खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं और तमाम मान मनौव्वल के बावजूद इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं।