वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुनिया भर में फैन्स हैं लेकिन भोपाल के कमलेश यादव इतने बड़े वाले हैं कि उन्होंने अपनी बहन की शादी के कार्ड में भी मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनवाने की अपील कर डाली। बैरसिया रोड पर रहने वाले कमलेश यादव की बहन तुलसा की शादी 19 फरवरी को होना है। कमलेश ने शादी के कार्ड में वैवाहिक कार्यक्रम की जानकारी तो दी ही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी भी दी है। कमलेश और उनका परिवार पीएम मोदी से प्रभावित है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और मोदी को जिताने की अपील की है और अंदर लिखा है यदि शादी में आने वाले मेहमान आशीर्वाद स्वरूप कुछ देना चाहते हैं तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दें। कार्ड में मोदी की तारीफ में कविता भी लिखी गई है। ये अनूठा कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है।