मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के हीरो शिवराज ही रहने वाले हैं। जिस तरह से शिवराज ने सोमवार को भारत के मन की बात अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उससे यही अंदाज लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव अभियान की कमान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथ में ही रहने वाली है। हालांकि इससे पहले कई मौकों पर शिवराज को साइड लाइन करने की खबरें आई थीं, चुनाव अभियान समिति की लिस्ट में भी शिवराज का नाम काफी नीचे था लेकिन अब फिर शिवराज पार्टी के हर कार्यक्रम में आगे दिखाई दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए शिवराज ही भाजपा का चेहरा होंगे क्योंकि उनसे निर्विवाद और पॉपुलर फेस फिलहाल भाजपा के पास नहीं है।