पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान अभी भी मध्यप्रदेश BJP में सर्वमान्य नेता हैं। यही कारण है कि लोकसभा चुनावों की कमान भी प्रदेश में उन्हीं ने संभाली हुई है और चुनावी चर्चा या टिकट की दावेदारी के लिए भोपाल में उन्हीं के बंगले पर नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। शनिवार को शिवराज के दिल्ली जाने से पहले जहां प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह उनसे लोकसभा की टिकटों के बंटवारे पर चर्चा करने के लिए पहुंचे। वहीं पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने भी शिवराज से मुलाकात की। वहीं उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पहले प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में नाम तय करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे जहां उन पर अंतिम मुहर लगेगी।