MP BOARD 2019 का 10th और 12th Result घोषित, ये है Toppers की List

Board of Secondery Education मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल का 10th और 12th का Result घोषित कर दिया गया है। 10th में गगन दीक्षित (Gagan Dixit) और आयुष्मान ताम्रकार (Ayushman Tamrakar) ने 499 Marks लेकर (First) TOP किया है इनके 99.8% Percentage बने हैं। Second Number दूसरे नंबर पर 497 Marks के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार (Dipendra Kumar Ahirwar) हैं। 496 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर 6 Student हैं। 10th का Result 61.32% Percentage रहा। इसमें 63.69% Student छात्राएं और 59.15% Student छात्र हैं। 12th में सिवनी (Seoni) की सृष्टि सनोडिया (Srishti Sanodia) ने TOP किया है। दोनों ही Exams के Result smpbse.nic.in और mpresults.nic.in website पर check किए जा सकते हैं। दोनों Exams में Total 18.65 लाख Student शामिल हुए थे। High School Exam 1 से 27 मार्च तक आयोजित किए गए थे। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 Student शामिल हुए थे। वहीं, 12th के Exams 2 मार्च से 2 अप्रैल तक हुए थे। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 Student शामिल हुए। इसके लिए 3554 Exam Center बनाए गए थे। Last Year यानी 2018 में 10th में 66% और 12th में 68% Student पास हुए थे।

10th के Toppers

नाम जिला नंबर स्थान
गगन दीक्षित (Gagan Dixit) सागर (sagar) 499 पहला (First)
अयुष्मान ताम्रकर (Ayushman Tamrakar) सागर (sagar) 499 पहला (First)
दीपेन्द्र कुमार (Dipendra Kumar Ahirwar) सागर (sagar) 497 दूसरा (Second)
महिमा नामदेव (Mahima Namdeo) सागर (sagar) 496 तीसरा (Third)
हर्ष कुमार कोष्टी (Harsh Kumar Koshti) सागर (sagar) 496 तीसरा (Third)
खुशबू चौबे (Khushbu Choubey) दमोह (Damoh) 496 तीसरा (Third)
प्रियांशु चौहान (Priyanshu Chouhan) मंदसौर (Mandsor) 496 तीसरा (Third)
राजकुमार सोनी (Rajkumar Soni) आगर मालवा (Agar Malva) 496 तीसरा(Third)
साक्षी पटेल (Sakshi Patel) बुरहानपुर (Burhanpur) 496 तीसरा (Third)

(Visited 108 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT