भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से हारे कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह चौहान ने भितरघात का आरोप लगाते हुए पार्टी की अनुशासन समिति को पत्र लिखा है। चौहान ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, कांग्रेस नेता सुनील सूद, मनोज शुक्ला, संजीव सक्सेना, तौकीर निजामी, तेजू जैन और रज्जाक खान के नामों का उल्लेख करते हुए उन पर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा विधायक विश्वास सारंग के साथ मिलकर खुद को हराने का षड़यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं। चौहान ने इन पर तत्काल कार्रवाई करने और कुछ लोगों को पार्टी से निकाले जाने की भी मांग की है।