MP में नाकारा अफसरों पर गिरेगी गाज…………. CM ने मांगी भ्रष्ट और नाकार अफसरों की लिस्ट……………………. कामचोर अधिकारियों की होगी समीक्षा
मध्यप्रदेश के CM कमलनाथ भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और UP के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में नाकारा अफसरों की लिस्ट बनवा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्य सचिव को कामचोर, नाकार और भ्रष्ट अफसरों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने 30 दिनों के अंदर ऐसे अफसरों की लिस्ट बनाकर देने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को साफ निर्देश दिए हैं कि काम नहीं कर पाने वाले अक्षम अधिकारियों के कामों की समीक्षा की जाए और नाकारा अफसरों की सेवा समाप्त की जाए। जानकारी मिली है कि जिन अफसरों की 20 साल की सेवा हो गई है या जिनकी उम्र 50 साल पूरी हो गई है उन पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। सरकार के हर विभाग में ऐसे कामचोर अधिकारियों की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। सीएम कमलनाथ के इस निर्देश के बाद प्रदेश के भ्रष्ट और नाकारा अफसरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। जो अफसर किसी न किसी तरीके से काम को टालने में माहिर थे या मलाईदार पदों पर बैठकर प्रदेश सरकार को चूना लगा रहे थे अब उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। गौरतलब है कि कुछ इसी तरह केंद्र सरकार में भी भ्रष्ट और नाकारा अफसरों पर लगाम लगाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है और इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट और कामचोर अधिकारियों को जबरन रिटायर कराने की मुहिम शुरू की है। अब यही सिलसिला मध्यप्रदेश में शुरू होने वाला है। सीएम की इस निर्देश के बाद प्रदेश की अफसरशाही में खलबली मची हुई है।