मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत से 15 साल बाद फिर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ गई है। जिसके बाद सोमवार के दिन कमलनाथ ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में प्रदेश के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं छिंदवाड़ा में कमलनाथ के घर कमलकुंज निवास में झंडो के साथ कार्यकर्त्ता डीजे की धुन पर जमकर नाचे और कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करने के बाद से ही कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार आतिशबाजी एवं पटाखे फोड़कर जश्न के साथ मिठाई एक दूसरे को बांटी एवं खिलाई गई। साथ ही छिंदवाड़ा शहर के सभी मुख्य मार्गो,,चौराहो पर उन्हें बधाई देने के लिए बड़े बड़े पोस्टर एवं बैनर लगाए गए है।