मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद शिवराज सरकार ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदलकर प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड कर दिया था। अब कांग्रेस सरकार एक बार फिर इसका नाम बदलने जा रही है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि व्यापम भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बन गया है। वहीं व्यापम का नाम बदले के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि कांग्रेस अब इसकी टोपी उसके सर रखने का काम कर रही है, इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है। भार्गव ने कहा कि कांग्रेस अहमद की टोपी मोहम्मद के सर और मोहम्मद की टोपी अहमद के सर रखने का काम कर रही है।लोगों का कहना है कि संस्थाओं का नाम बदलने के बजाय अगर उनकी कार्यप्रणाली बदलने का काम किया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकीं व्यापम जैसी संस्थाओं के काम में बदलाव लाया जाएगा तो सही अर्थों में माना जाएगा कि वक्त है बदलाव का।