मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आपसी कलह और गुटबाजी अब सड़क पर नजर आने लगी है। प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार की दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयानबाजी से दिग्गी समर्थक जमकर नाराज हैं। मंगलवार को सिंघार को सीएम कमलनाथ ने बुलाकर समझाइश दी थी। बुधवार को दिग्विजय सिंह के समर्थक उमंग सिंघार के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए और सिंघार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिग्गी समर्थकों ने उमंग सिंघार का पुतला फूंका। दिग्गी समर्थकों ने उमंग सिंघार को पार्टी से बाहर करने की मांग की है।