मध्यप्रदेश कांग्रेस में चल रही उठापटक और घमासान से कांग्रेस हाईकमान यानी सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमकर नाराज हैं। कमलनाथ सरकार के मंत्रियों की आपसी खींचतान, आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी के कारण पार्टी की बदनामी हो रही है। कई कांग्रेस विधायकों ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर लिखकर एमपी कांग्रेस की घमासान में दखल देने और इसका हल निकालने की अपील की है। यही कारण है कि सोनिया गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सू्त्रों के मुताबिक पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और वन मंत्री उमंग सिंघार ने जो उन पर इल्जाम लगाए हैं उसके बारे में सफाई दी थी। इसके बाद भोपाल आकर शुक्रवार को दिग्गी राजा ने कहा कि उन्होंने पूरा मामला कमलनाथ और सोनिया गांधी को सौंप दिया है और वे ही इस पर फैसला करेंगे। अब पता चला है कि सोनिया गांधी ने सीएम कमलनाथ को भी दिल्ली तलब किया है, शुक्रवार शाम को कमलनाथ की दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात होनी है और कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी कमलनाथ को एमपी में हो रही घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाने और बगावतियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दे सकती हैं।