MP में बढ़ी गधों की संख्या, क्रेडिट लेने वाले नदारद

टाईगर स्टेट में बढ़ गई गधों की संख्या दोगुनी हो गई गधों और खच्चरों की तादाद क्रेडिट लेने से बच रहे नेता

मध्यप्रदेश में कुछ दिन पहले टाइगर्स की संख्या बढ़ने पर जश्न मनाया गया था और प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने पर क्रेडिट लेने वालों की बाढ़ आ गई थी। अब एक और खबर आई है कि प्रदेश में गधों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों के दौरान गधों और खच्चरों की तादाद में दो गुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो गई है। लेकिन गधों और खच्चरों की संख्या बढ़ने पर कोई सियासतदान इसका क्रेडिट लेने को तैयार नहीं है। 18वी पशु गणना के मुताबिक एमपी में खच्चरों की संख्या 2617 थी, जो 19वी पशुगणना में बढ़ कर 6989 हो गई। यानी कि दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। आपको बता दें कि टाइगर्स की संख्या बढ़ने पर नेताओं के ट्विटर अकाउंट पर क्रेडिट लेने की होड़ नजर आ रही थी। गधों का क्रेडिट कोई नहीं ले रहा। वैसे ये भी अभी साफ नहीं हुआ है कि टाइगर स्टेट की तर्ज पर क्या डंकी स्टेट का भी तमगा मिलता है या नहीं। अगर ये तमगा भी मिलता तो इंडिया के किस स्टेट को ये तमगा हासिल हुआ है ये साफ नहीं है।

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT