मध्यप्रदेश का छिंदवाड़ा ज़िला अब वीवीआईपी जिला हो गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का गृह जिला तो है ही अब यह छत्तीसगढ़ की राज्यपाल का गृह जिला भी हो गया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले चालीस सालों तक छिंदवाड़ा से सांसद रहे अब वे छिंदवाड़ा से विधायक बनकर मध्यप्रदेश सरकार की कमान संभाल रहे हैं वहीं छिंदवाड़ा जिले की ही रहने वाली वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनुसुइया उइके अब छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बन गई हैं। काफी अरसे से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पद खाली था और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ही छत्तीसगढ़ का प्रभार संभाल रही थीं। अब दोनों पड़ोसी राज्यों में महिला राज्यपाल हो गई हैं। अनुसुइया उइके राज्यपाल और कमलनाथ मुख्यमंत्री दो-दो वीआईपी वाला जिला बनने पर छिंदवाड़ा वासी खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।