मध्यप्रदेश के सीएस एसआर मोहंती ने मंगलवार को वल्लभ भवन पहुंचकर अपना पदभार संभाला। मोहंती ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वचन पत्र को पूरा करने के अलावा तय समयसीमा में किसानों की कर्जमाफी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। मोहंती ने कहा कि प्रदेश में गवर्नेंस का सेंटर भोपाल में नहीं बल्कि जिला स्तर पर होगा। कलेक्टर और एसपी जिला स्तर पर समस्याएं सुलझाएंगे।