बुधवार को सीएम कमलनाथ के बेटे नकुनाथ अपने 6 दिवसीय दौरे पर… पहले दिन छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा पहुंचे…. इस दौरान कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ भी नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा पहुंची…… जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया….जहां से पहले वे कमलनाथ के सिमरिया में बनवाए गए 101 फिट हनुमान जी के दर्शन किए….वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे एवं संभावित लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने अपने दौरे के पहले दिन सतरांचल क्षेत्र के चांगोबा, तिगांव,पारडसिंगा सहित अन्य क्षेत्रो मैं सभा ली जहां उनका भव्य स्वागत किया गया…इस दौरान सभा में बड़ी संख्या मैं लोग उपस्थित रहे…