MP के गृहमंत्री बाला बच्चन के गृह ग्राम राजपुर की पुलिस पर लगातार मारपीट और रिश्वतखोरी के इल्जाम लग रहे हैं। कुछ दिनों पहले पेपर वाहन के हेल्पर ने पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया था अभी उसकी जांच पूरी हुई ही नहीं थी कि एक और मामला सामने आ गया है। कमल नाम के एक युवक के परिवार वालों ने राजपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि 2 दिन पहले पुलिस ने कमल पर शराब बेचने का झूठा इल्जाम लगाकर उसको घर से उठा लिया और राजपुर थाने में बंद करके उसके साथ इतनी मारपीट की गई थी वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। परिवार वालों का आरोप है कि थाने के बाहर निकलते ही कमल गश खाकर गिर पड़ा। ये भी आरोप लगाया गया है कि15000 रुपए की रिश्वत लेने के बाद पुलिस ने कमल को छोड़ा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच करने का आश्वासन दे रहे हैं।