MP की कई लोकसभा सीटें ऐसी हैं जिसमें बीजेपी या कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग को इन सीटों पर उम्मीदवारों की ओर से निर्धारित सीमा से कई गुना ज्यादा खर्च किए जाने की आशंका है। माना जा रहा है कि वोटरों को प्रलोभन देने के लिए नगद रुपयों के अलावा शराब और अन्य सामान बांटे जा सकते हैं। यही नहीं उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं, गाड़ियों और अन्य चुनावी खर्चों पर भी निर्धारित सीमा से ज्यादा खर्च कर सकते हैं। यही कारण है कि चुनाव आयोग इन हाई प्रोफाइल सीटों पर खास निगाहबीनी कर रहा है। चुनाव आयोग के अलावा INCOME TAX DEPARTMENT भी इन सीटों पर नजर रखे हुए है। इन सीटों पर काले धन का जमकर उपयोग किये जाने की जानकारी चुनाव आयोग ने आयकर विभाग को दी है। आपको बता दें कि एमपी में पहले चरण में हुए मतदान में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसी तरह के इनपुट मिले थे अब आने वाले तीन और चरणों के लिए इन सीटों पर विभाग चौबीस घंटे निगरानी कर रहा है।