कमलनाथ सरकार ने संघ कार्यालय समिधा के बाहर तैनात SAF जवानों का टेंट हटवा दिया है। समिधा की सुरक्षा हटाए जाने के बाद प्रदेश में बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गौरतलब है कि उमा भारती के शासन काल में संघ कार्यालय को एसएएफ की सुरक्षा दी गई थी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसएएफ का टेंट लगा दिया गया लेकिन अब संघ कार्यालय की सुरक्षा हटा ली गई। इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस की ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी दे डाली। वहीं संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि संघ ने कभी भी सुरक्षा नहीं मांगी थी, एक सरकार ने सुरक्षा दी थी और दूसरी सरकार ने हटा ली। बीजेपी के दूसरे नेताओं ने प्रदेश सरकार को बदले की सरकार बताते हुए इस मामले में जमकर खिंचाई की है। कुल मिलाकर संघ की सुरक्षा हटाने का मामला प्रदेश में एक सियासी बवाल खड़ा कर सकता है और बीजेपी को बैठे बिठाए प्रदेश सरकार को घेरने का एक मुद्दा मिल गया है।