MP की कपड़ा फाड़ पॉलिटिक्स बनाम छत्तीसगढ़ की आइना पॉलिटिक्स

MP में सीएम कमलनाथ ने एक नई तरह की पॉलिटिक्स शुरू की है कपड़ा फाड़ पॉलिटिक्स जिसमें वो हर सभा में जनता से कहते हैं कि अगर फलां नेता काम नहीं करे तो उसके कपड़े फाड़ देना। वहीं छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आइना पॉलिटिक्स शुरू कर दी है और पीएम मोदी को आइना भेजकर कहा है कि वो इसे पीएम हाउस में ऐसी जगह लगाएं जहां हमेशा वो अपना असली अक्स देख सकें। अब सुना है कि वो आइना पीएम हाउस में डिलीवर भी हो गया है और रिसीव कर लिया गया है। अब सवाल ये है कि क्या सचमुच ये आइना पीएम अपने घर में लगाएंगे या ऐसी जगह लगाएंगे जहां से वो रोज इसमें अपना अक्स देखें। वैसे एक सवाल ये भी उठता है कि ये आइना देखकर पीएम के मन में क्या खयाल आएगा? चलिए कुछ कयास लगाते हैं.. जैसे कि शायद वो कह सकते हैं- आईना है मेरा चेहरा, या आइने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैं, या आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे, मेरे अपने मेरे होने की निशानी मांगें…या फिर स्नो व्हाइट में जिस तरह जादुई आइने से रानी पूछती थी कि आईने बता इस दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत कौन है और आइना कहता था आप हैं रानी साहिबा कुछ उसी तरह पीएम साहब भी पूछेंगे कि आइने बता इस दुनिया का या इस देश का सबसे पॉवरफुल व्यक्ति कौन है और आइना कहेगा कि … वैसे ये आइना कुछ नहीं कहेगा क्योंकि ये जादुई आइना नहीं है फिर भी आप अपने मन से कुछ भी जवाब सोच सकते हैं।

(Visited 131 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT