मध्यप्रदेश में सड़क-बिजली जैसी समस्याओं के कारण 15 साल सत्ता से बाहर रही कांग्रेस को सत्ता में आते ही फिर से उन्हीं समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। हालांकि कई जगहों पर नगर-निगम या नगर पालिका की सड़कें खस्ताहाल हैं लेकिन लोग सड़कों की खराबी को प्रदेश सरकार और कांग्रेस से जोड़ने में लगे हुए हैं। भोपाल के बाग मुगलिया इलाके में स्थानीय रहवासियों ने खस्ताहाल सड़कों को जीवनदान देने के लिए गड्ढों को प्रतीकात्मक रूप से ग्लूकोज चढ़ाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकों का आरोप है कि सड़क के गड्ढों के कारण गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। खस्ताहाल सड़कों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए दम तोड़ती सड़कों के गड्ढों की धड़कन चेक कर ग्लूकोज़ की बोतल लगाई गई।