मध्य प्रदेश सरकार के पशु पालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। लाखन सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में आवारा पशुओं का प्रकोप बड़ गया है और हालत बेकाबू हो गए हैं। इसलिए अब आवारा पशुओं के मालिकों से 500 रूपए का जुर्माना वूसलने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। इस दौरान अगर तीन बार पशु पकड़ा गया…. तो मालिक को पशु वापस नही दिया जाएगा…आपको बता दें कि लाखन सिंह यादव ने बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रशासनिक और पुलिस के आधिकारियों के साथ मिलकर गौवंश पर बैठक की। लाखन सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में संभाग लेवल पर 8-10 पंचायतों में एक गौशाला बनाई जाएंगी। जब ये मॉडल सफल हो जाएंगा… तो फिर एक पंचायत पर एक गौशाला बनाई जाएगी…..साथ ही बीजेपी के शासन में सरकारी जमीनों को कई लोगों को लीज पर दिया गया है। इनमें से जो लोग लीज की जमीन का सही उपयोग नहीं कर रहे हैं, उनकी जमीन को सरकार वापस लेगी जिससे वहां पर गौशाला बनाई जा सकें…