भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता परिवर्तन के साथ ही मध्यप्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। शनिवार को भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों ने सभी जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर्स को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ कई वरिष्ठ भाजपा नेता पुलिस मुख्यालय भोपाल में डीजीपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। भाजपा नेताओं का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात अचानक गंभीर रूप लेने लगे हैं। हाल ही में इंदौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल और मंदसौर नगरपालिका के अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की नृशंस हत्या, इस बात का सबूत है कि नई सरकार कानून व्यवस्था का राज कायम रखने में असमर्थ है। भाजपा ने इस मुद्दे पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।