मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में पूरी 29 सीटों को जीतने की रणनीति बनाकर काम कर रही है। इसके लिए पार्टी ने अंदरूनी सर्वे तो कराया ही है साथ ही पब्लिक का फीडबैक भी लिया जा रहा है। यही नहीं आरएसएस ने भी वर्तमान सांसदों में से आधे से ज्यादा के टिकट काटने की सलाह पार्टी को दी है। इसकी पुष्टि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भी उज्जैन में कर दी। उज्जैन में प्रभात झा ने कहा कि जिन लोगों के हारने के लक्षण हैं उन्हें पार्टी टिकट नहीं देगी। हालांकि विधानसभा में कुछ जीतने वालों को पार्टी ने छोड़़ दिया था लेकिन अब लोकसभा में पार्टी ऐसा नहीं करेगी और जीतने वाले को नहीं छोड़ेगी। प्रभात झा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पहले माँ बेटे की पार्टी होती थी और अब माँ बेटे और बेटी की पार्टी हो गयी है।