मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने या उससे बेहतर करने का दबाव BJP पर हद से ज्यादा है। हालांकि पार्टी हाई कमान MP में चुनावी तैयारियों को लेकर बिलकुल भी खुश नहीं है। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने चुनाव के संबंध में बैठक बुलाई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए वहीं हर लोकसभा सीट के कार्यकर्ता और जिला प्रभारियों से फीडबैक लेकर पैनल बनाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि 19 मार्च को होने जा रही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में कितने वर्तमान सांसदों को टिकट दिया जाए और कितनी सीटों पर नए चेहरों को उतारा जाए इस बात पर चर्चा हो सकती है।