MP विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग से बीजेपी ने इनकार किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि कमलनाथ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी ने कहीं भी किसी भी तरह के फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं की है बल्कि गोपाल भार्गव ने विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की थी जिसको कांग्रेस ने गलत तरीके से प्रस्तुत किया और सरकार गिरने का डर दिखाकर अपने ही लोगों को बांधने की कोशिश की है। राकेश सिंह ने हालांकि ये भी कहा कि ये सरकार टिकने वाली सरकार नहीं है।