पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा की सदस्यता रद्ध होने के बाद अब मप्र में कांग्रेस पूर्ण बहुमत में आ गई है…229 सीटों वाली विधानसभा में अब कांग्रेस के पास 115 सीटे हैं… वहीं बीजेपी के पास अब मात्र 107 सीटें ही बची है… बतादें कि लोधी पर रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा तहसीलदार को बीच सड़क रोककर मारपीट करने का आरोप था.. जिसके बाद इस मामले में विशेष अदालत ने पवई विधायक को दोषी मानते हुए… दो साल की जेल और साढ़े तीन हजार रुपए जुर्माने की सजा दी है… जिसके बाद विधानसभा सचिवालय ने फैसले की कॉपी मंगाई थी… और दो साल की सजा होने के कारण प्रहलाद लोधी को विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी…. हलांकि अभी लोधी ने उपरी अदालत में अपील करने की बात कही है… लेकिन जब तक इस सीट पर प्रहलाद के पक्ष में कोर्ट का कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक तो कांग्रेस बहुमत में है…..