मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर बवाल जारी है। बीजेपी जहां हर स्तर पर कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी हुई है वहीं अब कांग्रेस के मंत्री और प्रवक्ता बीजेपी और संघ के लोगों पर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऑडियो भी सामने आया है जिसमें दो लोगों की कथित बातचीत को बिजली कर्मचारियों की बातचीत बताया जा रहा है। कांग्रेस के लोगों का कहना है कि जानबूझकर बिजली कर्मचारी कमलनाथ सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली काट रहे हैं। हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन यह ऑडियो कांग्रेस के लोग अपने समर्थन में सोशल मीडिया पर जारी कर रहे हैं।
आप भी सुनिए इसके कुछ हिस्से-