बाप रे बाप! MP में क्या कर रही है सरकार?

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के 55 दिनों के भीतर 736 पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं और सूत्रों का कहना है कि अभी एक लंबी फेहरिस्त तैयार है। बार-बार लगातार तबादला सूची जारी होने के चलते अधिकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं भाजपा ने बार-बार अफसरों का तबादला करने पर सवाल उठाए हैं। जबकि सरकार का कहना है कि ऐसा प्रदेश में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए किया जा रहा है। आइए जानते हैं प्रदेश में सरकार बनने के बाद से कितने तबादले हुए-

कांग्रेस सरकार के 55 दिनों में 736 तबादले –
हर दिन 13 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
111 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
138 IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
185 SPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
170 नगरीय विकास अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
उच्च शिक्षा विभाग में 49 अधिकारियों के ट्रांसफर
राजस्व विभाग में 30 अधिकारियों के ट्रांसफर
अभी भी तैयार हो रही है ट्रांसफर की लिस्ट

मध्यप्रदेश में बार बार IAS और IPS अफसरों के ट्रांसफर होने के चलते कानून- और प्रशासनिक व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो रही है। मंत्रियों और कांग्रेसी नेताओं के चहेते अफसर या सिफारिश वाले अधिकारी मनचाही जगहों पर पोस्टिंग लेने में जुटे हैं। स्थिति ये बन गई है कि एक बार ट्रांसफर किए गए अफसर को महीने भर के भीतर ही फिर दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाता है। कुछ लोगों ने तो सरकार को तबादला सरकार कहना शुरू कर दिया है।

(Visited 159 times, 1 visits today)

You might be interested in

Comment (1)

LEAVE YOUR COMMENT