यूपी के बाद अब एमपी में भी सपा और बसपा के बीच गठबंधन हो गया है। इस गठबंधन के मुताबिक समाजवादी पार्टी को प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्तीस में से तीन ही सीटें दी गई हैं जबकि बसपा छब्बीस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। समाजवादी पार्टी बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। यहां से बसपा अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। जबकि प्रदेश की छब्बीस सीटों पर सपा की ओर से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं होगा। इस संबंध में बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश य़ादव की ओर से एक संयुक्त प्रेस रिलीज जारी की गई है।