मध्यप्रदेश में शिवराज मामा की सरकार के बाद अब मामा-भांजे की सरकार की बारी है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद भाजपा के नेता कह रहे हैं। एमपी बीजेपी भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने अपने ट्वीट में पूछा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ दावोस गए उद्योगपति रतुल पुरी सीएम के क्या लगते हैं। लुणावत ने लिखा है- @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath के साथ #WorldEconomicForum में दाओस गये उद्योगपति में ये रतुल पूरी जी मुख्यमंत्री जी के क्या लगते है
अबकी बार ,मामा भांजे की सरकार
#वक़्तहैबदलावका