mp में नहीं हो रहे महामारी के पर्याप्त टेस्ट, कमलनाथ का सनसनीखेज आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उसमें शिवराज सिंह की सरकार पर कई मुख्य आरोप लगाए इनमें से एक आरोप यह है कि कि शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में कोरोना के जितने आंकड़े बता रही है दरअसल को रोना के मरीज उससे कहीं ज्यादा है कमलनाथ का दावा है कि भोपाल जैसे शहर में 1 दिन में जितने टेस्ट हो रहे हैं वह नाकाफी है अगर पर्याप्त संख्या में टेस्ट हुए तो कोर्णाक पीड़ितों की संख्या कहीं ज्यादा होगी तो क्या इससे यह अंदाजा लगाया जाए कि कोरोना की जो आंकड़े शिवराज सरकार बता रही है वह गलत है

(Visited 142 times, 1 visits today)

You might be interested in