MP में नहीं होगा मंत्रिमंडल विस्तार, बोले कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नवमनोनीत राज्यपाल लालजी टंडन से बुधवार को सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल के साथ प्रदेश सरकार के कामकाज और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि कमलनाथ के गवर्नर से मिलने जाने पर एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें जोर पकड़ने लगीं लेकिन मुलाकात के बाद राजभवन से बाहर निकलने पर कमलनाथ ने इससे इनकार किया। कमलनाथ ने कहा कि फिलहाल मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कोई योजना नहीं है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले विधानसभा में अघोषित फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद अब कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है और इसीलिए बार-बार मंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे निर्दलीय और कांग्रेस के विधायकों को साधने की भी कोई जरूरत नजर नहीं आ रही। इसलिए कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना से ही इनकार कर दिया है।

(Visited 64 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT