मध्यप्रदेश में नए पीसीसी चीफ को लेकर कवायद शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक संभावित पीसीसी चीफ के नाम लेकर सीएम कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए हैं जहां पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनकी मुलाकात होगी। इस मुलाकात में कमलनाथ अपनी जगह पीसीसी चीफ बनाए जाने को लेकर संभावित नामों की सूची सोनिया गांधी के सामने रखेंगे। सोनिया गांधी के कहने पर पीसीसी चीफ बनने के उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाकर उनका इंटरव्यू किया जाएगा और फिर नए पीसीसी चीफ के नाम की घोषणा की जाएगी। मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में नए पीसीसी चीफ के लिए जिन संभावित लोगों के नाम चल रहे हैं उनमें प्रमुख रूप से गृह मंत्री बाला बच्चन का नाम सबसे ऊपर है। कुछ दिनों पहले तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पीसीसी चीफ बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं हालांकि अभी भी सिंधिया का नाम खारिज नहीं किया जा सकता। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी पीसीसी चीफ बनने की कतार में हैं। जानकारों का कहना है कि 22 अगस्त को कमलनाथ की सोनिया गांधी से मुलाकात होनी है और उसके बाद नए पीसीसी चीफ के नाम पर मुहर लग सकती है। भोपाल में इसको लेकर रायशुमारी भी की जा चुकी है और कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक नया पीसीसी चीफ सीएम कमलनाथ की पसंद से ही चुना जाएगा।