वीडियो में ऑटो चलाते नजर आ रहे ये सज्जन कोई मामूली आदमी नहीं हैं। ये इंदौर के 2 नंबर विधानसभा इलाके के विधायक रमेश मैंदोला हैं जो बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भी खासमखास माने जाते हैं। रमेश मैंदोला पिछले दो विधानसभा चुनावों से रिकॉर्ड जीत हासिल करते आ रहे हैं। अब मैंदोला को ऑटो चलाने की नौबत क्यों आई यह तो हमें पता नहीं और ये भी नहीं जानकारी नहीं लग पाई है कि ये वीडियो कब का है लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी देखा जा रहा है। मैंदोला जी ने अपने ऑटो में कुछ सवारियां भी बैठा रखी हैं। एक व्यक्ति को आगे बैठाकर हालांकि उन्होंने ट्रैफिक रूल भी तोड़ा है। इस वीडियो के साथ जो गाना बज रहा उसको सुनकर लग रहा है कि ये वीडियो हाल ही का है जब पीएम मोदी ने अपने नाम के साथ चौकीदार शब्द जोड़ा और उसके बाद ये पुराना गाना पॉपुलर हुआ। फिलहाल आप विधायक जी की इस ऑटो सवारी का आनंद लीजिए।