मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के मंत्री ही अपने बयानों से कांग्रेस पार्टी और सरकार को कटघरे में खड़ा करने पर तुले हैं। वन मंत्री उमंग सिंघार ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर परदे के पीछे से सरकार चलाने के आरोप क्या लगाए, बीजेपी के नेता कांग्रेस पर दाना-पानी लेकर पिल पड़े हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। शिवराज का कहना है कि मध्यप्रदेश में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है, सीएम कमलनाथ हैं लेकिन उन्हीं के मंत्री कह रहे हैं कि असली सरकार को दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी से सवाल किया है कि वे बताएं कि मध्यप्रदेश का असली सीएम कौन है।